मनाया गया स्थापना दिवस

समोधपुर, जौनपुर।

श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर ,जौनपुर में डॉ रणजीत सिंह प्रधानाचार्य  के द्वारा आज  प्रातः लार्ड बेडेन पावेल तथा लेडी बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । उन्होंने कहा कि स्काउटिंग ,गाइडिंग के माध्यम से जीवन उपयोगी बातों को सिखाया जाता है उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के सपनों को स्काउट गाइड ने आत्मसात कर लिया है वे निरंतर इस दिशा में कार्य कर रहे हैं।


 इसके बाद पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके निर्णायक श्री गंगा प्रसाद सिंह; संतोष सिंह ;पुष्पेंद्र सिंह रहे ।


दूसरी प्रतियोगिता तक्थी के माध्यम से स्काउट गाइड तथा शिक्षकों ने लोगों को शांति का और भाईचारे का संदेश दिया । 

तीसरा कार्यक्रम वृक्षों के संरक्षण के रूप में मनाया गया जिसमें मुख्य आयुक्त ने वृक्षों की निराई गुड़ाई कर वृक्षों को पानी दिया ।

चतुर्थ कार्यक्रम पॉलीथिन निवारण के अंतर्गत मुख्य आयुक्त ने आसपास फैले हुए पॉलिथीन को स्काउट गाइड के साथ समेटा ।

 अंतिम कार्यक्रम डेंगू से बचाव हेतु संचारी रोग नियंत्रण के अंतर्गत डॉ ०रमाशंकर मिश्र वैद्य तथा राम बक्श सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त ने स्काउट गाइड के साथ गांव में जाकर लोगों को डेंगू के रोकथाम की दवा पिलाई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट