जाने देवरिया में कैसे व कहाँ घुट रहा हैं बच्चों का दम

देवरिया ।। इस तस्वीर को देखकर आप यही लग रहा है कि यह किसी अस्पताल का जनरल वार्ड होगा । लेकिन बिल्कुल ऐसा नहीं है जनाब यह तस्वीर है बाबू मोहन सिंह जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड की जहां केवल नन्हे मुन्ने बच्चे भर्ती होते हैं और जहां जेई (दिमागी बुखार) से पीड़ित बच्चे भी भर्ती होते हैं। लेकिन यहां तीरमारदारो द्वारा जिलाअस्पताल के इस वार्ड को आईसीयू वार्ड नहीं जनरल वार्ड घोषित कर दिया है। वही यहां जिम्मेदारो की लापरवाहियों का जीता जागता सच आप इस तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं। ऐसे ही दम तोड़ देते है बच्चे ?, एक बेड पर 3 से 4 लोग एक बच्चे के साथ है । बैठकर आपस में बतियाते हुए नजर आते हैं तो मरीज को इन्फेक्शन होना तो लाजमी है जनाब । यह आईसीयू वार्ड नहीं इसको जनरल वार्ड लोग बना देते हैं तो मरीज कैसे ठीक होगा। अब इसे क्या कहा जाए अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदार कहे या घोर लापवाही या मरीजों के तीमारदार का अड़ियल रवैया। पूछने पर जिम्मेदार मुँह छिपाते नजर आते है और मौन हो जाते है। जब आईसीयू की यह दशा है तो इलाज का भगवान ही मालिक ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट