वाराणसी में ऊंज थाना की महिला सिपाही ने एथलेटिक्स में हासिल किया दूसरा स्थान

भदोही ।। भदोही जनपद के ऊंज थाना पर तैनात महिला सिपाही ज्योति  राम ने शॉट पुट चक्का फेक में प्रथम व  वाराणसी जोन में एथलेटिक्स के 200 मीटर दौड में द्वितीय स्थान प्राप्त की आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर ज्योति राम को सम्मानित भी किया गया जिससे ऊंज थाना के थानाध्यक्ष राम दरश समेत सभी लोगो में खुशी की लहर है थानाध्यक्ष राम दरश ने बधाई देते हुए  कहा कि होनहार बेटी भदोही जनपद के सभी थाना का सम्मान बढायी है आगे और नाम रोशन करेगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट