किशनगंज का भटका बालक अजीत विभतिपुर में

समस्तीपुर से संवाददाता रामकुमार जी का रिपोट

 विभूतिपुर ।। विगत दिनों किशनगंज जिले का भटका हुआ बालक अजीत कुमार जो भटकते- भटकते विभूतिपुर थाना क्षेत्र में आ गया था। उस बालक को थाना के द्वारा विभूतिपुर चाइल्ड लाइन की देख-रेख में रखा गया था। जिसे बाल कल्याण जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य विरेंद्र कुमार, मनोज कुमार एवं राम कुमार ने जिला  बालगृह को सौंप दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट