बकरी चरा रहे चरवाहे पर सुअर के हमले से दो घायल

जौनपुर ।। चंदवक थाना क्षेत्र के बरमलपुर गांव में बकरी चराने गए दो लोग सुअरा के हमले से घायल हो गए। दोनों का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। बताते है कि बरमलपुर गांव निवासी अमुरुल्ला (50) व ओमप्रकाश(55) बकरी चराने खेत की तरफ गए थे जहां सुअरा ने हमला कर दिया। जिससे गंभीर रूप से दोनों घायल हो गए।शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने सुअरा को भगाया।दोनों का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट