महराजगंज बाजार मे बिरहा मुकाबला

भदोही ।। महराजगंज बाजार मे विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी विराट बिरहा मुकाबला का आयोजन किया गया है । 

जिसमे महिला गायिका नीतू चंचल चकिया चंदौली से  व पुरुष गायक श्यामदेव प्रजापति आजमगढ़ से मुकाबला होना है  मुकाबला 15 नवंबर 2019 शुक्रवार की शाम 8:00 बजे से शुरू होगा । स्थान बसन्तापुर रोड जीटी रोड पंजाब नेशनल बैंक महाराजगंज के उत्तरी लेन पर होगा। यह जानकारी कार्यक्रम के वरिष्ठ पदाधिकारी राघव रामपाल ने दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट