निर्माणाधीन ओवरब्रिज से गिरा लोहे की प्लेट बाल-बाल बचे कार सवार

गोपीगंज ।। गोपीगंज में हाईवे पर ओवरब्रिज निर्माण के लगे कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। निर्माणाधीन ओवरब्रिज के ऊपर से एक कार पर लोहे की प्लेट गिर गई। जिसकी वजह से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। कार सवार 4 लोग बाल बाल बचे l

गोपीगंज भदोही नगर में नेशनल हाईवे न0 2 पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है और इस दौरान निर्माण में लगे लोग भारी लापरवाही बरत रहे है नियमो के अनुसार जहाँ ओवरब्रिज पर कार्य किया जाता है उसके नीचे सड़क पर बैरिकेटिंग की जाती है। जिससे कोई वाहन वहां से न निकल सके। लेकिन गोपीगंज में ऐसा नहीं किया जा रहा। जिस वजह से आज कई लोग बाल बाल बचे l टवेरा गाडी से एक परिवार के चार लोग तेज रफ़्तार से प्रयागराज की तरफ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी ओवरब्रिज के ऊपर से करीब 25 किलो वजनी लोहे की एक प्लेट कार पर गिर गई जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई अगर कार की जगह कोई पैदल व्यक्ति या बाइक चालक होता तो उसकी जान भी जोखिम में पड़ सकती थी l क्षतिग्रस्त कार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की चलती कार में जब यह लोहे की प्लेट गिरी तो लोग किस तरह बचे होंगे l वही इस मामले में कार सवारों कार्यदायी संस्था की शिकायत कोतवाली करने में पहुंचे है । मामले में कार्यदायी संस्था का कोई भी अधिकारी बोलने से आनाकानी करते रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट