शिवसेना ने पड़खुड़ी ग्राम में मनाया बिरसा मुंडा जयंती

विवेक पांडे की रिपोर्ट

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा ग्राम पर कुली नंबर 1 में मनाया क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने ग्रामवासियों को बिरसा मुंडा के जीवन काल से परिचय कराते हुए जानकारी दी कि अंग्रेजों की गोलियों के सामने तीर कमान से लड़ने वाले बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 में झारखंड के रांची में हुआ बिरसा मुंडा ने आदिवासियों को लगातार जल जंगल जमीन से बेदखल किया जाता रहा और वह इसके खिलाफ आवाज उठाते रहे 1895 में बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों की लागू की गई जमीदारी प्रथा और राजस्व व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई के साथों साथ जंगल जमीन की लड़ाई छेड़ी थी बिरसा मुंडा ने सूदखोर महाजनों के खिलाफ भी जंग का ऐलान किया महाजन जिन्हें बीकू कहते थे कर्ज के बदले उनकी जमीन पर कब्जा कर लेते थे यह मात्र विद्रोह नहीं था यह आदिवासियों अस्मिता स्वायतता और संस्कृत को बचाने के लिए संग्राम था एवं इसी प्रकार से झारखंड के आदिवासियों एवं झारखंड की आजादी की ज्यो लौ मुंडा ने जलाई वे ज्वाला बन चुकी थी अंग्रेजो के खिलाफ विद्रोह और तेज हो गया महज 25 साल की उम्र में रांची की जेल में बिरसा मुंडा की मौत हो गई हालांकि 9 जून 1900 उनकी मौत कैसे हुई यह सस्पेंस आज तक खत्म नहीं हुआ एवं ऐसे महान क्रांतिकारियों से हमारे देश के युवाओं को प्रेरित होकर पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है हमें गर्व है कि हमारे देश में वीर महान योद्धा बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के सामने बिना बंदूक गोले के सिर्फ तीर कमान से सामना कर अंग्रेजों से लोहा लिया एवं धूल चटाई श्री पांडे ने कहा कि जयंती मनाने से ज्यादा बेहतर है कि ऐसे महान योद्धा के पद चिन्हों पर चलकर देश समाज की रक्षा कर सकें एवं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ऐसे ही योद्धा बनकर लड़ सके तो हमारे महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा जी की आत्मा को शांति एवं खुशी मिलेगी एवं तभी हमें हक भी नहीं है जब पद चिन्हों पर चलकर जयंती मनाए वरना ऐसे महान क्रांतिकारियों के नाम पर किसी भी पार्टी एवं नेता अभिनेता के साथ आमजन को कोई अधिकार नहीं कि महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा जी की जयंती मनाकर राजनीति चमकाने की एवं दिखावा करने की एवं श्री पांडे ने कहा हमने तो ठाना है हम कभी यह महान क्रांतिकारियों की बलिदानी को बेकार न जाने देंगे भले ही अंजाम इसका जो भी हो हम तत्पर तैयार हैं कार्यक्रम संयोजक रहे शिवसेना युवा उपाध्यक्ष बद्री साकेत इस बीच मौजूद रहे शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान शिवसेना उपाध्यक्ष संत कुमार केवट शिवसेना जिला महामंत्री आशीष मिश्रा दिल्ली क्राइम रिपोर्टर अभिषेक पांडे रवि यादव कोषाध्यक्ष लाला वर्मा सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट