मदद के लिए आगे आई विधायिका श्रीमती सावित्री देवी एवं विजय शंकर यादव


चकाई जमुई 

सोमवार को चरका पत्थल थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौन पंचायत के मोहनाडीह गांव में विधुत तार की चपैट मे आने से रफीक अंसारी की हुई मौत की खबर सुनकर मंगलवार को चकाई विधायक सावित्री देवी अपने सहयोगियों के साथ मोहनाडीह गांव पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिले । विधायक के आगमण की खबर सुन पिडिता रफीक अंसारी की पत्नी फफक फफक कर रो पड़ी ,  उनकी विलाप को सुन विधायक के आंखों में भी आंसू छलक पड़े। विधायक ने परिजनों से घटना की जानकारी ली और घटना को बेहद दुखद बताते हुए परिजनों को हिम्मत बंधाया। उन्होंने परिजनों को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि का चेक सौपा और अन्य मदद का भरोसा दिलाया । मौके पर  राजद नेता बिजय शंकर यादव, पूर्व मुखिया हरिशंकर यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट