फर्जी नियुक्ति के मामले में अध्यापक गिरफ्तार, भेजा जेल

जौनपुर ।। बरसठी थाना क्षेत्र के श्री नेहरू आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलमगंज में फर्जी नियुक्ति पर नौकरी कर रहे शीतला प्रसाद गौड़ पुत्र श्यामलाल गौड़ ग्राम पटखौली, आलमगंज, बरसठी, जौनपुर को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, वाराणसी की टीम के इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर के अलावा गोविंद सिंह(निरीक्षक), संजय सिंह, विनीत पांडेय, सुभाष यादव (मुख्य आरक्षी), यह मामला का हैं जो एक सहायक अध्यापक के सापेक्ष लोगो की नियुक्ति हुई थी जिसमे सभी लोग गिरफ्तार होकर जेल गए थे। जिसमें यही शीतल प्रसाद गौड़ को भी (EOW) टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि सभी अध्यापकों ने मिलकर एक करोड़ चौदह लाख तीरपन हजार 962 रुपये तनख्वाह निकला था। गिरफ्तार अध्यापक को धारा 409,419,420,467,468,471 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट