कोटेदार व ग्राम प्रधान पर लगा भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप

जौनपुर । मामला विकास खंड खुटहन के सौरईया ग्राम सभा का है जहां पर ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार तो कोटेदार पर घटतौलिए करने में लिप्त होने का आरोप लगाया है। विकास कार्यों के नाम पर धन गबन करने का आरोप लगाया है। ग्राम वासियों का आरोप है कि जिनके पास पशु नहीं है उनको पशुशेड दिए गए है जो उसका उपयोग भूसा लकड़ी रखने हेतु कर रहे हैं पात्रता को दरकिनार कर इस ग्राम सभा में पशुशेड दिया गया है आरोप है कि स्वक्षता अभियान के तहत मात्र 6 शौचालय बना है बाकी हजम कर दिया।

पंचायत भवन में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और अपनी दशा पर आँसू बहा रहा है  परंतु उसकी रंगाई व पेंटिंग के नाम पर भी पैसा भुगतान करा लिया गया है। चक मार्ग पर मिटटी नहीं पड़ी है गड्ढा व खीचड़ से चक मार्ग जीर्ण शीर्ण  है परंतु उस पर भी पैसा निकाल लिया गया है । शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिला अधिकारी जौनपुर ने मौके  जाँच कर कोटा निरस्त कर दिया है सफाई कर्मी को सस्पेंड कर  दिया है तथा ग्राम सभा में स्थित विद्यालय में दो अध्यापको पर कार्यवाही की गई हैं जो बच्चों की उपस्थिति अपने रजिस्टर प्रदर्शित किए थे परंतु बच्चे विद्यालय में मौजूद नहीं थे।एक ब्यक्ति ने बताया कि मैं मनरेगा में काम नहीं करता परन्तु प्रधान मेरे खाते में पैसा भेजकर मुझसे दबाव बनाकर निकलवाते है मुझे200रुपया देकर बाकी सब ले लेते हैं।।प्रकरण की जाँच हो रही हैं ।इस मौके पर अशोक पाण्डेय ,संदीप पाण्डेय ,शैलेन्द्र, राम लौटन ,आदि काफी संख्या में गाँव के लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट