तलेन नगर में दीप प्रज्वलित कर भोर अंधेरा में किया योग शिविर शुरू

राजेंद्र यादव की रिपोर्ट

 तलेन ।। तलेन सप्त ऋषि मंडल संस्थान ने अपनी वर्तमान की गुरु परंपरा आचार्य वह महर्षि दयानन्द जी  तथा प्राचीन वेद की परंपरा को अपनाने, वैदिक सिद्धांत विचारधारा धारण करने नगर के गणमान्य जागरूक मातृशक्ति श्रीमती  स्नेहलता तिवारी, श्रीमती राजकुमारी, श्रीमती दर्शना दीदी, आदी भोर प्रभात अंधेरा में जागकर योग शिविर में पहुंची ओर योग पाया | योग शिविर मैं प्रमोदजी पंवार प्रेम नारायण जी गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर योगाभ्यास किया। पतंजली के जिला योग प्रचारक संतराम आर्य ने योग सिखाते योग का अर्थ महत्व शरीर का गुणधर्म समझाते कहा ईश्वर ने हमारा शरीर अनमोल कीमत का दिया है,इसकी प्रतिदिन सुबह योग तपस्या से तड़पाकर-तपाकर  स्वास्थ्य की रक्षा करनी है| शरीर में बड़ी बीमारी विचारों की मस्तिष्क में रहती है जो व्यक्ति को योगी या भोगी या रोगी बनाती है | मानव ही ऐसे चौराहे पर खड़ा है जो इंसान या हैवान बन सकता है, जिसको सुधारने का एकमात्र अन्य अन्य पंथ मैं से है योग| इसी तारतम्य मे नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भी योग कराया शिवप्रसाद शर्मा, अविनाश सोनी, प्रवीण जैन, हेमन्त शर्मा, सतीश यादव, रामकृष्ण यादव, बंटी राठौर आदि योगी जन उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट