![](https://hindisamaachar.com//images/featured_image//71c86ecfffe9dd63779b1357ed8cd886ae36e7c6.jpg)
शिवसेना छात्र इकाई ने डॉ प्रियंका रेड्डी के बलात्कारी हत्यारों को फांसी की मांग कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
- Hindi Samaachar
- Dec 02, 2019
- 230 views
सीधी ।। शिवसेना जिला छात्र इकाई द्वारा डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ बलात्कार कर क्रूरता पूर्वक जिंदा जला देने वाले अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा एवं तत्काल फांसी की मांग की इस बीच शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व 2012 में निर्भया बलात्कार हत्याकांड पर देश की जनता को सरकार ने आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक उसका केस चल रहा है एवं आज 8 साल बीतने चले लेकिन हमारे देश के कानून में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा ऐसी स्थिति में अपराधियों का हौसला बुलंद होता जा रहा है इस प्रकार के अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ सरकार द्वारा ठोस कदम उठाकर कड़ा से कड़ा कानून लाने की जरूरत है एवं श्री पांडे ने आक्रोशता पूर्वक अपराधियों के ऊपर हमला बोलते हुए बोले की ऐसे दरिंदों को सीधे-सीधे आंख फोड़ कर लिंग विहीन कर देना चाहिए ताकि ऐसा करने से पहले अपराधियों को अंजाम देने से पहले रूह कांप जाए इस बीच मौजूद रहे शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान जिला महामंत्री आशीष मिश्रा विधानसभा छात्र अध्यक्ष विक्रम चौहान कॉलेज छात्र कोषाध्यक्ष भरत तिवारी विधानसभा उपाध्यक्ष अभिषेक चौहान उर्फ राजा भैया छात्र सचिव मोहित चौहान छात्र धीरेंद्र मिश्रा पूजा सोनी खुशबू सिंह अर्पित चौहान विनय मिश्रा दीपक पांडे अभिषेक यादव सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।
रिपोर्टर