शिवसेना ने नगर का कचरा आईटीआई कॉलेज के पास फेंकने का विरोध कर कालेज में की तालाबंदी
- Hindi Samaachar
- Dec 05, 2019
- 195 views
शिवसेना जिला इकाई द्वारा नगर का पूरा कचरा वार्ड क्रमांक 21 के आईटीआई कॉलेज एवं बस्ती के बीच कचरा फेंकने पर शिवसेना ने आक्रोशता पूर्वक कालेज परिसर में तालाबंदी कर कड़ा विरोध जताया इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि नगर का पूरा कचरा नगर प्रशासन द्वारा तानाशाही पूर्वक नगर के वार्ड क्रमांक 21 मे रहने वाले बस्ती के बीचो-बीच एवं आईटीआई कॉलेज के सामने फेंका जाता है एवं इसके पूर्व कालेज प्रशासन एवं बस्ती सहित शिवसेना द्वारा भी इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था लेकिन किसी भी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाया गया इस प्रकार के रवैए से हम शिव शैनिको को आज मजबूरन उग्र प्रदर्शन कर कालेज की तालाबंदी के लिए बाध्य होना पड़ा एवं श्री पांडे ने जानकारी दी कि आगामी 10 दिवस के अंदर जिला प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया गया तो अभी एक छोटा नमूना था आगे पूरी फिल्म बनेगी जनता के अधिकार के हित में भले ही हमें किसी भी अंजाम का सामना करना पड़े हम तत्पर तैयार हैं इस बीच श्री पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन तहसीलदार द्वारा लेकर आश्वासन दिया गया है कि इस मामले को लेकर तत्काल कार्यवाही की जाएगी एवं समस्या मुक्त कराया जावेगा। इस बीच मौजूद रहे शिवसेना सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फभोले शिवसेना जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट जिला महामंत्री आशीष मिश्रा युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा छात्र नगर प्रमुख अखिल पाठक युवा जिला उपाध्यक्ष बद्री साकेत गौरक्षा प्रमुख विक्की सोनी छात्र कालेज सह सचिव बृजभूषण मिश्रा मनोज पनिका राकेश चौबे पियूष परिहार रामू वर्मा मदन बंसल दीपक चंदेल इम्तियाज मोहम्मद छोटू नवैत बिल्लू गुप्ता सूरज गुप्ता आशु सोनी सहित सैकड़ों शिवसैनिक रहे मौजूद
रिपोर्टर