स्लग.. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने सीखा योग

राजेंद्र यादव की रिपोर्ट

विद्या भारती प्रांतीय  योजनानुसार योग शिक्षा की कड़ी में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तलेन में योग का कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पतंजलि जिला योग प्रचारक  संतराम जी आर्य, मुख्य अतिथि प्रेम नारायण गुप्ता रहे |कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया| अतिथि स्वागत कन्या भारती की बहिन निधि वात्रे, ओजस्विनी पवार और लतिका जायसवाल व अतिथि परिचय विद्यालय प्राचार्य श्री चंद्र सिंह सोनगरा ने किया | मुख्य वक्ता श्री आर्य ने भैया बहनों को योग के  बारे में बताया कि हम योग के द्वारा हम हमारे शरीर को स्वस्थ व निरोगी बना सकते हैं| प्रतिदिन सभी को योग करना चाहिए ।कार्यक्रम में भैया  बहिनों के द्वारा योग किया गया कार्यक्रम का आभार व्यवस्थापक महेंद्र यादव ने माना इस अवसर पर मुुरलीधर लववंशी,एलम सिंह चंदेल, धन सिंह यादव,राकेश तिवारी,प्रभुनाथ सिंह चंद्रावत,राजेंद्र पवार,गोपाल सिंह यादव, विष्णु प्रसाद पवार रामसिंह उमठ,घनश्याम पवार, ओमप्रकाश सक्सेना,दिनेश लववंशी,माया शर्मा,सीमा जोशी, ममता सेंगर,रेणु यादव,रेखा चौहान,चांदनी विश्वकर्मा,रचना सोनी,विनोद कुमार सेन,पदम सिंह लववंशी,प्रताप सिंह लववंशी,जसवंत सिंह उमठ, भगवान सिंह लववंशी,मुकेश कुमार धनगर,राजेश कुमार जादम, गोविंद राजपूत आदि उपस्थित रहेयहाँ जानकारी मीडिया प्रभारी रुपेश राठौर ने दी ।

  

 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट