पांच दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन

तलेन से राजेंद्र यादव की रिपोर्ट

तलेन  ।। तलेन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में सप्त ऋषि संस्थान द्वारा पांच दिवसीय योग शिविर का  आयोजन किया गया ।शिविर के अंतिम पांचवे दिन शुक्रवार  को राजगढ़ जिले के योग प्रचारक संतराम   द्वारा बच्चों पुरुषों व महिलाओं को  भुजंग आसन,  , हलासन, चक्रासन, गोमुख आसन, कपालभाति प्राणायाम ,अर्धमत्स्येंद्रासन आसन ,   भामरी  प्रणायाम , आसनों  को सिखाया  गया ।  इस योग शिविर का समापन यज्ञ व हवन के  पश्चात हुआ।   योगाचार्य संतराम ने बताया कि योग के माध्यम से आम लोगों को स्वस्थ करना जिससे लोग अपने विभिन्न तरह की बीमारी समाप्त  करके स्वस्थ सुखी एवं खुशहाल जीवन जी सकें तथा इसके माध्यम से संस्कारवान चरित्रवान व्यक्ति का निर्माण हो सके। इस योग शिविर में , प्रमोद सिंह पवार, शिव प्रसाद शर्मा, श्याम सोनी, दिनेश शर्मा, डॉ मुकेश यादव, सतीश यादव, रामकृष्ण यादव, मुकेश यादव लाला, बंटी राठौर, राजेश भतकरिया,   धर्मेंद्र बिझानी, श्याम राठौर, लखन नाथ, धर्मेंद्र यादव,  स्नेहलता तिवारी, राजकुमारी पवार,  दर्शना तिवारी, आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट