बीडीओ भदोही को हटाने के लिए ब्लाक के सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हुए लामबंद

भदोही ।। भदोही जनपद में बीडीओ  भदोही को हटाने के लिए ब्लाक के सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हुए लामबंद हुए आप को बता दे कि पिछले कुछ दिनों से भदोही ब्लॉक केग्राम विकास अधिकारी व सप्लायर के बीच मारपीट घटना तुल पकड़ने लगी है ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने लामबंद होकर सीडीओ भदोही से बीडिओ की शिकायत कर कहा कि,आये दिन यहां पर हम सबसे मार पिट व गाली गलौज की जाती है, और कुछ प्रभावशाली लोगों से सुलझ समझौता करा दिया जाता हैं, इससे यह स्पष्ट है कि बीडिओ की मिली भगत है अतः वर्तमान बीडीओ को हटाकर किसी दूसरे बीडीओ  को चार्ज दिया जाय।जिससे गांवों के कार्य में बाधा उत्पन्न न हो सके ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट