जिले के पत्रकारों के ऊपर रेत माफियाओं की आतंक को लेकर पत्रकारो ने एडिशनल एसपी अंजू लता को सौंपा ज्ञापन
- Hindi Samaachar
- Dec 08, 2019
- 212 views
सीधी ।। पूरे जिले में रेत निकासी बड़ी-बड़ी नदियों का सीना चीर कर खुलेआम रेत की चोरी की जा रही है अगर इस विषय में आम जनमानस या पत्रकार बंधु आवाज उठाते हैं तो रेत माफियाओं के द्वारा पत्रकारों को धमकी दी जाती है जान से मरवा देने की मौका देख कर हमला भी करवाते हैं ऐसा ही मामला रामपुर नैकिन जहां तेज बहादुर सिंह परिहार को धमकी मनोज शुक्ला नाम पत्रकार कवरेज कर लौट रहे थे तभी रास्ते में रेत माफियाओं के द्वारा हमला बोल दिया गया चौथे स्तंभ के नाम माने जाने वाला यही स्तंभ अगर आवाज उठाना बंद कर दे इस देश का क्या होगा क्या आपने कभी सोचा है तो आखिर शासन-प्रशासन चौथे स्तंभ के लिए ऐसा कोई कानून क्यों नहीं बनाता जिससे अपराध करने वाले अपराधियों के अंदर डर पैदा हो आखिर हर डिपार्टमेंट में विभागीय कर्मचारी से लेकर पुलिस विभाग में अगर कोई जबरदस्ती याद धमकी या हमला करता है या करवाता है तो उसके लिए अलग से कानून बनाया गया है अलग से धाराएं लगती हैं फिर आखिर चौथे स्तंभ के रूप में माने जाने वाला इन सिपाहियों को आखिर प्रशासन सुरक्षा एवं अलग से कोई कानून की धाराएं क्यों नहीं दी जाति ऐसे में कितने लोगों को जान गंवानी पड़ेगी इसका जवाबदार कौन होगा यह बहुत बड़ा विषय है ऐसी स्थिति में एडिशनल एसपी से शिकायत करते हुए समस्त पत्रकार बंधुओं ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पत्रकारों के ऊपर हमला करने वाले अपराधियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग रखी एवं पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कानून व्यवस्था की गुहार लगाई जिससे सच्चाई पूर्वक समाज एवं राष्ट्र हित की आवाज को उठा सकें एवं साथो साथ अनुरोध करते हुए समस्त पत्रकार बंधुओं ने कहा शासन प्रशासन अगर चाहती है कि हमारा उनका साथ हमेशा बना रहे तो हमारे सुरक्षा हेतु प्रशासन को सोचना होगा इस बीच समस्त जिला पत्रकार बंधु मौजूद रहे ।
रिपोर्टर