मध्य प्रदेश के सीधी जिले के चन्दरेह में होगा पर्यटन का विस्तार

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के चन्दरेह में होगा पर्यटन का विस्तार

कलेक्टर श्री चौधरी ने किया पुरातात्विक मंदिर एवं धरोहरों का अवलोकन  कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने तहसील रामपुर नैकिन अंतर्गत पुरातात्विक ध डीसीरोहर स्थल चन्दरेह का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री चौधरी ने इस पुरातात्विक धरोहर को पर्यटन से जोड़ने एवं सहेज कर रखने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। परिसर को स्वच्छ एवं व्यवस्थित करने, पेयजल, विद्युत, पार्किंग, शौचालय आदि आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी , चन्दरेह स्थित शिव मंदिर एवं विहार चेदि वंश 850-1015 ई.के प्रारम्भिक काल का है। यह प्रबोध शिव के गुरु द्वारा बनवाया गया था। इसके बगल में दो मंजिला विहार भी स्थित है। विहार के अभिलेख के अनुसार निर्माण कार्य 972 ई. में पूर्ण हुआ था। यह मंदिर एवं विहार अपने विशिष्ट स्थापत्य एवं शिल्पकला के लिए प्रसिद्ध है। यह स्थल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, भोपाल मण्डल द्वारा संरक्षित है। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा जिले के इस पुरातात्विक धरोहर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए। स्थल के विषय में लोगों को जागरुक करने एवं प्रमुख मार्गों में दिशा सूचक लगाने के निर्देश दिए हैं। भ्रमण के दौरान उपखण्ड अधिकारी रामपुर नैकिन राजेश कुमार मेहता, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यंत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग डी. के. सिंह, जिला जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा सहित इत्यादि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रह


 जिला सीधी से  देवेंद्र यादव की रिपोर्ट

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट