शिवसेना ने मलेरिया विभाग के मुख्य अधिकारी के खिलाफ शिकायत कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा कलेक्टर से मुलाकात कर मुख्य जिला मलेरिया अधिकारी हनुमान प्रसाद नामदेव के द्वारा मनमानी तानाशाही पूर्वक कार्य करने एवं फर्जीवाड़े की शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा इस बीच शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि जिला मुख्य मलेरिया अधिकारी हनुमान प्रसाद नामदेव द्वारा 2 वर्षों से लगातार शासकीय कार्यों में मनमानी ढंग से छिड़काव एवं मच्छरदानी वितरण में गांव वाले हितग्राही का नाम लिखकर एवं अंगूठा लगवाकर वितरण कार्य पूर्ण दिखाया गया है वर्ष अक्टूबर-नवंबर 2018 एवं 2019 में लगे वितरण एमटीएस के द्वारा यह कार्य कराया जाता है एवं शासन को फर्जी वितरण पूर्ण कार्य दिखाया जाता है एवं मच्छरदानी चोरी-छिपे अपने दोस्तों रिश्तेदारों को मुख्य अधिकारी द्वारा दे दी जाती है इसी प्रकार से लगे छिड़काव कार्य में भी आधा अधूरा कार्य कराकर दवाई का खर्चा फर्जी डायरी भरवा कर लेबर भुगतान करा दिया जाता है वर्ष 2019 में ही अक्टूबर माह में ही ग्राम कंजवाही बमुरी में द्वितीय  चक्र स्प्रे कार्य नहीं कराया गया जबकि यह गांव छिड़काव प्रोग्राम में दिया गया है एवं लेबर भुगतान तथा दवाई का खर्चा बिना कार्य किए ही फर्जी तरीके से निकाल लिया गया एवं किसी प्रकार से फर्जी रिपोर्ट शासन को भेज दी  गई यही कारण है की ग्राम कंजवाही एवं बमुरी में मलेरिया बीमारी फैल गई 1 माह से लगातार मलेरिया टीम भेजी जा रही है लगभग 50 से 100 मलेरिया प्रभावित केस पाए गए जिनकी जांच किट द्वारा कराई गई एवं रक्त  पत्ती को नेगेटिव देखा गया है एवं शासन को मलेरिया  प्रभावितो  की सही संख्या नहीं दी जाती हमेशा हर ब्लॉक की संख्या जीरो के बराबर दी जाती है यही हाल पूरे जिले का है इनके द्वारा खरीद-फरोख्त बिना कलेक्टर रेट सूची के की जाती है मनमानी ढंग से भ्रमण किया जाता है हमेशा 3: एवं 4:00 बजे शाम को  भ्रमण में जाते हैं और गाड़ी की जांच बुक में सुबह जाने का समय अंकित कर मनमानी ज्यादा भत्ता का भुगतान खुद कर लेते हैं और भारी-भरकम तेल भुगतान शासन द्वारा किया जा रहा है ऐसी स्थिति में जनता के हित के अधिकारों को लूटा जा रहा है लेकिन फर्जी तरीके से उसे भी आहरण कर लिया जाता है जिले में चल रही मलेरिया जैसी घातक बीमारी  को अनदेखा कर जिले की जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है एवं हम शिवसैनिक किसी हाल में यह बर्दाश्त नहीं करेंगे आने वाले 10 दिन के अंदर जिला प्रशासन द्वारा सक्रियता पूर्वक जांच कर कार्यवाही नहीं की जाती है तो हम शिव सैनिकों को मलेरिया विभाग में आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा इस बीच मौजूद रहे शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे शिवसेना विधानसभा प्रभारी  प्रदीप विश्वकर्मा शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोले शिवसेना छात्र संजय गांधी संपर्क प्रमुख भारत तिवारी शिवसेना छात्र विधानसभा उपाध्यक्ष अभिषेक चौहान उर्फ राजा भैया शिवसेना जिला प्रवक्ता रावेंद्र शुक्ला शिवसेना जिला मीडिया प्रभारी संतोष जायसवाल युवा सेना कोषाध्यक्ष लाला वर्मा छात्र नगर प्रमुख अखिल पाठक छात्र संजय गांधी कॉलेज सचिव मोहित चौहान रामाधार गोस्वामी  हर्षित सिंह चौहान दिनेश गुप्ता सहित दर्जनों शिव सैनिक मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट