सीधी जिले में जनसुनवाई हुई संपन्न

सीधी जिले से देवेंद्र यादव की रिपोर्ट

सीधी ।। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में जनसुनवाई में संबंधित विभागवार समस्याओं का त्वरित निराकरण के दिए गए आदेश कलेक्टर श्री रविंद्र चौधरी द्वारा सीधी जिला पंचायत में जनसुनवाई में लगभग 100 से अधिक आवेदन की प्राप्त पर कलेक्टर श्री चौधरी ने समस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश मध्य प्रदेश  राज्य शासन के निर्देशों के तहत प्रति मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के द्वारा जन सामान्य की समस्याओं को अधिकारियों द्वारा पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता से सुनकर उनके निराकरण की कार्यवाही की गई। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभागार में कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक आवेदक के आवेदन पत्र को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता से सुनते हुए निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र का अधिक से अधिक भ्रमण करें तथा हितग्राहियों से नियमित संवाद बनाकर रखें। लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही किया जाना चाहिए। उन्होने अधिकारियों को संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्य करने के लिए कहा है। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए. बी. सिंह, उपखण्ड अधिकारी गापद बनास नीलांबर मिश्रा सहित समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट