![](https://hindisamaachar.com//images/featured_image//a211e6d07f49c35434bf1315183f90a601ece6b4.jpg)
नवीन प्राथमिक विद्यालय में हुआ निशुल्क स्वेटर व खेल सामग्री का वितरण
- Hindi Samaachar
- Dec 11, 2019
- 188 views
राजेंद्र यादव की रिपोर्ट जिला राजगढ़
तलेन ।। बुधवार को नवीन प्राथमिक विद्यालय तलेन में स्टाफ द्वारा, स्वेटर एवं शिक्षण व खेल सामग्री का निशुल्क वितरण, विद्यालय के छात्र-छात्राओं को किया गया। कार्यक्रम में संकुल केंद्र प्रभारी सुश्री वीणा जे एल इक्का एवं मुख्य अतिथि श्री ए के पाटीदार एवं विशेष अतिथि श्री रमेश जाटव , जन शिक्षक श्री ए के शर्मा एवं नंदकिशोर यादव के द्वारा बच्चो को स्वेटर व खेल सामग्री प्रदान की गई। अपने उदबोधन में श्री पाटीदार जी द्वारा बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का महत्व एवं प्रतिदिन शाला आने के लाभ से परिचित कराया ।साथ ही संकुल केंद्र प्रभारी मैडम एक्का ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि बड़ा बनना है तो शिक्षा बहुत आवश्यक है ।।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक ओम प्रकाश यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री एन के सक्सेना प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में महेश योगी का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्टर