पुलिस टीम के साथ बालश्रम अधिकारी ने डाला रेड

शाहगंज ।। होटलो, दुकानों और ढाबे की दुकान पर बालश्रम को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है।बालश्रम अधिकारी पुलिस टीम के साथ तीन थाना क्षेत्रों में जबर्दस्त छापेमारी की।महकमे के अधिकारियों की करीब की देढ़ सौ दुकाने में रेड से बाजारों में हड़कम्प मच गया।चौदह साल से कम उम्र के मिलने पर आठ लोगों का चालान कर दिया।
                    बालश्रम अधिकारी मान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ सरायख्वाजा, खेतासराय और शाहगंज में छापेमारी की।चौदज साल से ऊपर किशोर को काम करते हुए पायेजाने पर चलान किया।सरायख्वाजा से शुरू हुआ अभियान खेतासराय होते हुए शाहगंज में समाप्त हो गया।खेतासराय में तो भनक लगते ही मिठाई और कपड़े दुकानदार नाबालिग़ बच्चों को दुकान से हटा दिया।तीनों थाना क्षेत्र में कुल आठ लोग कार्रवाई के जद में आये।यूनियन बैंक के पास एक कपड़े के दुकानदार के यहाँ रंगेहाथ पकड़ने पर एक को चलान काट दिया।कार्रवाई के दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बालश्रम अधिकारी मान सिंह ने कहा कि चाइल्ड लेबर अभियान चल रहा है जिस में ऐसी फैक्टरी, दुकान और भट्टे मालिकों द्वारा नाबालिगों से काम लिया जा रहा है उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बालश्रमिक की जगह स्कूल होती है,उन्हें पढ़ने दिया जाए। उनसे काम कदापि न लिया जाए।टीम में श्रम विभाग के अजय यादव,आलोक मिश्रा,कांस्टेबल गायत्री प्रसाद यादव,राकेश सिंह पुलिस बल के लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट