ट्रैफिक पुलिस का कार्य कर रहे छुट्टा पशु

जौनपुर ।। खुटहन थाना क्षेत्र के विशनपुर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का कार्य कर रहे छुट्टा पशु। जो तेज रफ्तार से आ जा रहे वाहनों से कभी भी टकरा सकते हैं जिससे कभी भी किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे सकते हैं। शासन प्रशासन इसके आगे लचीलापन दिखाई दे रहा है। केंद्र सरकार ने गौशाला बनवाने के लिए पैसा तो पहुंचा रही है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पैसे का गबन कर लिया जा रहा है। खुटहन में स्थित कोल्ड स्टोरेज में बनाया गया अस्थाई गौशाले में पहुंचाने के बजाय छुट्टा पशुओं को खुले में छोड़ दें रहें हैं। एक प्रकार से यू कह सकते हैं किसान अपना नुकसान खुद कर रहे हैं इनको यह चाहिए कि जहां पर गौशाला बना हुआ है वहां पर अपने पशुओं को स्थाई रूप से छोड़ दें। वहीं दूसरी तरफ जनप्रतिनिधि अपना टेट गर्म करने के लिए सारा पैसा अपने पास रख ले रहे हैं झूठा फर्जी कागज बनवा कर भेजवा दे रहे हैं कि गोशाला बन गया है। जिससे पूरा पूरा पैसा उनके जेब में चला जाता है जिसका जांच अभी तक नहीं आया। वही छुट्टा पशु आजकल किसानों के ऊपर काल बनकर मंडरा रहे हैं। उनके फसलों के ऊपर काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने छुट्टा पशुओं का प्रबंध 100 नंबर पुलिस को दिया था जोकि वे लोग अपना कर्तव्य को बखूबी नहीं निभा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट