ठंड ने जनजीवन को किया अस्त व्यस्त

देवरिया ।। आज ठंड ने अपने प्रथम चरण में हीं अपने ठंड के प्रकोप से मानव जीवन के कार्यों को प्रभावित कर दिया हैं । घर से बाहर निकलना कठिन या सोचा समझकर  आवश्यक  आवश्यकता पड़ने पर बाहर निकलना हैं  ,बूढ़े व बच्चों के  लिए  यह प्रलय कारी ठंड हैं । सरकार व जिला प्रशासन ठंड से बचाव के पूरी तैयारी भी नहीं कर पाये हैं, तथा चौराहे या नुक्कड़ पर कहीं भी अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं हैं।

 आज  तेज हवा और चौतरफा कुहरे  के धुंध ने सूर्य को भी उदय होने से रोक  दिया हैं। यहाँ तक की ठंड इतनी काफी बढ़ गई हैं  कि हाथ व पैरों में गलन महसूस हो रही , जिसके कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट