नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण पर ऑपरेशन क्लीन

राजेंद्र यादव की रिपोर्ट जिला राजगढ़

तलेन ।। तलेन नगर में कई स्थानों पर अतिक्रमण व्यापत है जिस पर कार्यवाही करते हुए नगर परिषद व राजस्व अमले द्वारा सयुंक्त रूप से नगर के बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त किया गया जिसमें बस स्टैंड पूरा अतिक्रमण साफ किया गया इस कार्यवाही में  नायब तहसील दार प्रियंका बघेल मुख्य न प अधिकारी रमेश वर्मा पटवारी भारत सिंह भिलाला ,राजू दरोगा पुरषोतम यादव अजय विश्वकर्मा दिनेश यादव मनोज वाल्मीकि संजय मनावत राहुल डांगरा प्रेम पटेल आदि कर्मचारी उपस्थित थे वहीं मुख्य नप अधिकारी ने रमेश वर्मा ने मीडिया से  चर्चा में बताया कि यह कार्यवही लगातार जारी रहेगी नगर को साफ स्वछ बनाने का लगातार प्रयास रहेगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट