शिवसेना ने जिला कलेक्ट्रेट जिला एसपी कार्यालय का घेराव कर लगाई न्याय की गुहार

जिला सीधी नगर रिपोर्ट संतोष जयसवाल की रिपोर्ट

सीधी ।। शिवसेना ने जिला कलेक्ट्रेट जिला एसपी कार्यालय का घेराव कर छुहिया निवासी राज बहोर साहू को एवं ग्राम के कार्य को न्याय दिलाने की गुहार लगाकर ज्ञापन सौंपा।

 शिवसेना जिला इकाई द्वारा छुहिया ग्राम निवासी राज बहोर साहू को एवं गांव के विकास कार्य को न्याय दिलाने को लेकर जिला कलेक्ट्रेट एवं जिला एसपी कार्यालय का घेराव किया इस बीच शिव सेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि ग्राम छुहिया निवासी राज बहोर साहू जो समाज एवं गांव के विकास के लिए सदैव समर्पित रहते हैं गांव के ही मुख्य मार्ग के छोटे से विवाद को लेकर पूर्व में जिला कलेक्टर एवं तहसीलदार को समस्या की शिकायत की गई थी इसके बाद सभी अधिकारियों द्वारा जांच कर कार्य मुख्य मार्ग का शुरू करवा दिया गया था लेकिन मुख्य मार्ग का कार्य जब गांव के ही शिव नारायण साहू के घर के पास पहुंचा तो निजी भूमि बताते हुए विवाद करने लगे विवाद के दौरान सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे लेकिन राज बहोर साहू द्वारा कुछ नहीं बोला गया इस दौरान शिव नारायण साहू द्वारा व्यक्तिगत रंजिश  के कारण अपने घर की महिलाओं को लेकर बहरी थाने में  फर्जी रिपोर्ट डलवाई गई इस बीच बहरी थाना प्रभारी द्वारा बिना जांच कर कुछ चंद पैसे की लालच से धारा 354 घ डी एवं 294 का मामला दर्ज कर लिया गया एवं वर्दी का नाजायज फायदा उठाते हुए कानून का गलत उपयोग किया गया इस दौरान इन सब मामलों से जुड़े सभी दस्तावेज राज बहोर साहू के पास मौजूद हैं एवं श्री पांडे ने जानकारी दी कि जिला कलेक्टर महोदय जी को भी आज पुनः गांव के मुख्य मार्ग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है इस बीच श्री पांडे ने जानकारी दी कि जिला ए एसपी द्वारा ज्ञापन लेकर 15 दिन का समय लिया है एवं जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है एवं ऐसा ही जिला कलेक्टर महोदय ने भी कार्य  जल्द से जल्द चालू करवाने का आश्वासन दिया है इस बीच श्री पांडे ने मांग की आगामी 15 दिन के अंदर थाना प्रभारी बहरी के ऊपर एवं रिपोर्ट करता के ऊपर जांच कर 420 का मुकदमा दर्ज किया जाए एवं राज बहोर साहू के ऊपर लगे मुकदमे हटाए जाएं आगामी 15 दिन में कार्यवाही नहीं हुई तो शिवसेना द्वारा उग्रता पूर्वक समस्त ग्राम वासियों के साथ मिलकर पुनः घेराव किया जावेगा एवं मांग रखी जावेगी।    इस बीच मौजूद रहे शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोले शिव सेना जिला महामंत्री आशीष मिश्रा शिवसेना जिला प्रवक्ता रावेंद्र शुक्ला शिकायतकर्ता राज बहोर साहू विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा गौरक्षा प्रमुख विक्की सोनी छात्र संपर्क प्रमुख भरत तिवारी छात्र विधानसभा उपाध्यक्ष अभिषेक चौहान उर्फ राजा भैया छात्र संजय गांधी सचिव मोहित चौहान वीरेंद्र मिश्रा उर्फ धीरू मनोज पनिका राहुल पनिका हीरामणि साहू राजकुमार साहू ओमकार साहू मनीष साहू कृष्णा साहू सोमवती साहू श्यामकली साहू अनारकली साहू साहू विनोद सेन भूख ना साकेत नंदलाल साकेत श्याम जीत साकेत विनोद चौहान राजेंद्र सिंह नरेंद्र प्रेम शंकर सिंह बड़कू यादव सूरज यादव सहित सैकड़ों ग्रामवासी एवं शिवसैनिक रहे मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट