भिवंडी मनपा के डंपर ने लोगों को कुचला २ की मौत , ६ लोग गंभीर जख्मी

 

भिवंडी ।। भिवंडी मनपा प्रशासन का कचरा ढुलाई करने वाले डंपर का ब्रेक फेल हो जाने से असंतुलित होकर होटल पर चाय पी रहे लोगों को रौंदते हुए दीवार से टकरा गया.जिसमें दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी वही पर ६ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गयें. भिवंडी तालुका पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं ।
     
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी मनपा प्रशासन के कचरा डंपिंग ग्राउंड राम नगर, चंविद्रा में कचरा खाली करते समय डंपर का ब्रेक फेल गया. डंपर असंतुलित होकर चमन होटल पर चाय पी रहे रहे मजदूरों को रौंदते हुए दीवार से टकराया.जिसके कारण होटल के बाकडे पर बैठे मजदूर शब्बीर उर्फ राजू खान (४०) व अहमद हारून मोमीन (३२) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वही पर समीन खान (४५) , रामकुमार मौर्य (४०) ,साजिद अली (२७) ,जमाल शेख (२७) ,मझहर खान (५६) गुफरान अंसारी (२४) जख्मी हो गये हैं ।
     
शाम चार बजे के दरम्यान भिवंडी मनपा के कचरा ढुलाई करने वाला डंपर क्र.एमएच - ०४ - डीडी - ८४४३ कचरा खाली कर ऊँचाई से उतर रहा था.इसी बीच डंपर का ब्रेक फेल हो गया. ब्रेक फेल हो जाने के कारण ड्राइवर ने डंपर पर नियंत्रण खो दिया.जिसके कारण डंपर ने तेज गति पकड़ ली. डंपिंग ग्राउंड के पास स्थित चमन होटल पर चाय पी रहे मजदूरों को रौंदते हुए दीवार से जाकर टकराया. जिसके टक्कर से होटल के बाकडे पर बैठे मजदूरों की मौत हो गयी वही पर पास में बैठे जमाल शेख व मझहर खान गंभीर रूप सेे जख्मी हो गयें. जिनका उपचार 
ठाणे स्थित सिविल अस्पताल में चल रहा हैं. इसके साथ साजिद , राजकुमार व गुफरान का उपचार भिवंडी स्थित स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल का इलाज चल रहा हैं.इस घटना के तुरंत बाद ही भिवंडी तालुका पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।

भिवंडी शहर महानगर पालिका ने प्राइवेट ठेकेदारों को कचरा उठाने का ठेका दिया हैं. लापर वाह ठेकेदारों ने मनपा अधिकारियों से मिलीभगत कर भंगार ट्रकों तथा डंपरों से शहर का प्रतिदिन कचरा ढुलाई का कार्य करवाती हैं. इन ट्रकों तथा डंपरों के मालिकों द्वारा यातायात नियमों को खुलकर मजाक उड़ाया जाता हैं.यहाँ तक ड्राइवरों के पास इन्हें चलाने के लिए लाईसेंस तक नही होता. जिसके कारण आज यह दुख दायक घटना घटित हुई हैं. इसके पूर्व डंपर के लापरवाही से एक युवती की मौत तथा दो बच्चे जख्मी होने की घटना घट चुकी हैं. मनपा प्रशासन को नियमित रूप से अपने डंपर को इस्तेमाल करना चाहिए. इसके साथ ही भिवंडी यातायात पुलिस को पुराने डंपरों तथा ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. --------- अनंता पाटील ,जिल्हाध्यक्ष काँग्रेस ओबीसी सेल

 डंपर मे लगाई आग 
इस घटना से पूरे परिसर में आक्रोश व्याप्त हैं जिसके कारण आज शाम स्थानीय निवासियों ने घटना स्थल पर पहुँचा कर डंपर में आग लगा दी. थोड़ी देर में ही आग ने डंपर को अपने चपेट में ले लिया. आनन फानन में पहुँची पुलिस तथा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग तथा भींड पर काबू पाया. जिसके कारण किसी प्रकार की अनुचित घटना नही घटित हुई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट