
जलनिकास व चारे की कमी से गुजर रहा खुटहन गौशाला
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Dec 20, 2019
- 502 views
रामनरेश प्रजापति की रिपोर्ट
खुटहन जौनपुर ।। खुटहन की गौशाला का जायजा लिया गया .वहां पशुओं के चारे -पानी ,पशु आहार ,इलाज ,रहने की व्यवस्था , स्वछताआदि के बारे में जानकारी की गई ।पशु चिकित्साधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि नियमित रूप से सुबह -शाम पशुओं इलाज होता है ।
गोशाला में जलभराव और भूसे की कमी की समस्या दिखाई दी लेकिन खंड विकास अधिकारी खुटहन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भूसे और मिटटी पड़ने के लिए कहा गया है शीघ्र ही भूसा उपलब्ध हो जायेगा और कल मिट्टी पड़ जाएगी ।गोशाला में पानी ,पशु आहार ,रहने आदि की पर्याप्त व्यवस्था थी ।
रिपोर्टर