शिवसैनिकों ने दुर्घटना हुई गाय के बछड़े की बचाई जान
- Hindi Samaachar
- Dec 20, 2019
- 128 views
सीधी ।। शिवसेना द्वारा गाय के बछड़े को स्थान पुराने बस स्टैंड के मुख्य मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन द्वारा एक्सीडेंट कर दिया गया था जिसकी सूचना शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोले को लगी तो उन्होंने बिना देरी किए अपने शिवसेना संगठन के समस्त पदाधिकारियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर पिकअप वाहन में बछड़े को ले जाकर बिटनरी हॉस्पिटल में दवा करवाई इस दौरान श्री चौहान ने कहां की बछड़े के पैर में गाड़ी चढ़ा कर अज्ञात वाहन द्वारा फरार हो गया एवं नाजुक हालत में आधे घंटे से तड़प रहा था स्थानीय लोगों द्वारा सिर्फ तमाशा देखा जा रहा था अगर स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल घटना के वक्त ही कोशिश की जाती तो बछड़े का ब्लड ज्यादा ना गिरा होता लेकिन अफसोस कि आमजन में बड़ी क्रूरता और स्वयं का लालच भरा पड़ा है सिर्फ अपने पेट की पड़ी है और उनको पलकों के ऊपर तो बहुत क्रोध आता है कि जब औकात नहीं पालने की सेवा करने की तो पालना छोड़ दें आवारा की तरह मरने के लिए अनजान मासूम जानवरों को छोड़ देते हैं ऐसे पशुपालकों को तत्काल जेल में डालने की जरूरत है एवं 200 लाठी पड़े तब समझ में आए दूर खाना होगा जब तक दूध मिला तो घर में वरना दूध देना बंद तो आवारा की तरह छोड़ दिए एक चुल्लू पानी में मर जाना चाहिए ऐसे पशुपालकों को श्री चौहान ने कहा कि एक तरफ हमारे जिले का प्रशासन यह कहता है कि गौशाला बना है लेकिन है कहां सिर्फ कागजों में आज भी आवारा पशु आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं लेकिन अब हम शिवसैनिक चुप नहीं बैठेंगे इसके खिलाफ उग्र आक्रोश आंदोलन करके पशुपालकों के खिलाफ एवं उचित व्यवस्था की मांग कर आवारा पशुओं को आशियाना दिलाने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ेंगे श्री चौहान ने कहा इसके पूर्व भी शिवसेना जिला इकाई द्वारा गौशाला को लेकर मांग रखी गई थी लेकिन जिला प्रशासन द्वारा बताया गया गौशाला है लेकिन अभी तक उस गौशाला का पता नहीं अब हम शिवसैनिक बताएंगे कहां है गौशाला एवं जल्द ही गौशाला के लिए लड़कर आवारा पशुओं को गोशाला दिलवा एंगे इस बीच मौजूद रहे शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोले जिला मीडिया प्रभारी संतोष जायसवाल जिला महामंत्री आशीष मिश्रा वार्ड चार प्रमुख सनी भारती ग्राम प्रमुख देवेंद्र यादव विक्राज साहू सहित कई शिवसैनिक मौके पर रहे मौजूद
रिपोर्टर