अबूझ हाल में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का मुकदमा

सुरियावां ।। सुरियावां थाना के पाली चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गल्हैया गांव मैं संदिग्ध परिस्थितियों में 28 वर्षीय विवाहिता अनीता देवी की मौत हो गयी। इस संबंध में चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। इस प्रकरण में मिली जानकारी के मुताबिक जौनपुर जनपद के रामपुर थाना क्षेत्र के पचवल गांव निवासी घनश्याम यादव की पुत्री अनिता  की शादी गल्हैया गांव थाना सुरियावां के संजय यादव के साथ 2011 मे हुई थी।मृतका अनीता के मायके पक्ष वालो के मुताबिक रविवार की शाम ससुराल पक्ष के लोगो अनिता के बीमार होने की जानकारी दी।देर शाम वाराणसी के अस्पताल में इलाज हेतु ले जाने की बात किये थे किन्तु सही जानकारी न देकर टालमटोल करते रहे ।मायके से परिजन लड़की के ससुराल में पहुंचे तो ससुराल के सभी लोग शव छोड़कर फरार हो गए। इससे मृतका के मायके वालों को इसी आधार पर शक सही निकला ।घटना की सूचना पाली पुलिस चौकी को दी गयी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका अनीता के  के चाचा राधेश्याम यादव ने मृतका के ससुर सासु, पति, देवर सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।वादी के मुताबिक मृतका के शरीर पर चोट के निशान है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा भी चल रही है। मृतका को 4 वर्ष का एक पुत्र भी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट