लार थाना के अंतर्गत खरवनिया में स्थाई पुलिस चौकी का उद्घाटन

लार ।। थाना लार क्षेत्रान्तर्गत प्रभावती देवी महाविद्यालय ग्राम खरवनिया नवीन रोपन छपरा में स्थाई पुलिस चैकी खरवनिया का उद्घाटन मुख्य अतिथि मा0 सांसद सलेमपुर श्री रविन्द्र कुशवाहा द्वारा जिलाधिकारी देवरिया श्री अमित किशोर एवं पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र की उपस्थिति में किया गया। उल्लेखनीय है कि स्थाई पुलिस चैकी खरवनिया बिहार राज्य का सबसे निकटवर्ती सीमावर्ती ग्राम है तथा वर्तमान समय में उक्त ग्राम में रोड द्वारा जाने का रास्ता भी बिहार राज्य से होकर जाता है। उक्त पुलिस चैकी की दूरी थाना लार से 14 किमी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट