जौनपुर तेज रफ्तार बोलेरो ने ली जान
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Dec 24, 2019
- 351 views
जौनपुर ।। थाना पवांरा में बोलेरो के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश चंद सरोज 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्री राम सुंदर सरोज ग्राम कुंवरपुर थाना पवांरा अपनी पत्नी के इलाज के लिए जौनपुर जाने के बंधवा तिराहे के पास बस के इंतजार में खड़े थे । तभी तेज रफ्तार बोलेरो (यूपी70EY3012) जो कि मछली शहर के तरफ से आ रही थी जोरदार टक्कर मार दिया। मौके पर रमेश चंद सरोज छटपटाने लगा ग्रामीणों द्वारा घायल रमेश चंद सरोज को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने रमेश चंद सरोज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा अस्पताल से ही पंचनामा करके लाश को पोस्टमार्टम के लिए जौनपुर भेज दिया गया। पारिवारिक पृष्ठभूमि में मृतक रमेश चंद सरोज के दो लड़का एक लड़की है। बोलेरो को ड्राइवर ने पवारा थाने में खड़ा कर मौके से फरार हो गया है। रमेश चंद्र सरोज के मरने से घर वालों में मातम छा गया।
रिपोर्टर