![](https://hindisamaachar.com//images/featured_image//a38bf8802981e203311b2fe4a73baa40da10b098.jpg)
शिवसेना ने तेंदुआ ग्रामवासियों के साथ एवं नगर की समस्याओं को लेकर घेरा कलेक्ट्रेट
- Hindi Samaachar
- Dec 26, 2019
- 197 views
सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा ग्राम पंचायत तेदुआ के भ्रष्ट कार्यकाल को लेकर ग्राम वासियों की पीड़ा सुनकर ग्राम की समस्याओं को लेकर एवं शिकायत करने वाले पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर हरिजन थाने को भी घेरा इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत तेंदुआ के भ्रष्टाचार से परेशान होकर ग्राम वासियों द्वारा 10 दिन पूर्व जिला कलेक्टर को सूचित किया था जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की सक्रियता नहीं दिखाई गई साथो साथ ग्रामीण जनों द्वारा गांव के ही सरपंच एवं सचिव के खिलाफ अभद्र व्यवहार को लेकर हरिजन थाने भी सप्ताह भर पूर्व शिकायत करने पहुंचे थे लेकिन वहां भी गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हुई थी जिसको लेकर ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा शिवसेना कार्यालय में प्रकट की जिसको लेकर पूर्व में भी शिवसेना द्वारा जिला प्रशासन को अवगत कराया था लेकिन प्रशासन ने सक्रियता नहीं दिखाई तो शिवसेना द्वारा ग्रामीण वासियों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव कर शांति पूर्वक पुनः दोबारा जानकारी दी गई है एवं हरिजन थाने पहुंच कर भी शिकायत ग्रामीण जनों ने की है जिसको लेकर जिला प्रशासन एवं हरिजन थाना प्रभारी द्वारा आश्वासन देकर जल्द से जल्द कार्यवाही करने को कहा गया है इस बीच श्री पांडे ने जानकारी दी कि ऐसे ही नगर के वार्ड क्रमांक 16 की नाली की समस्या को लेकर भी जिला कलेक्टर महोदय जी को अवगत कराया गया था जिसको लेकर तत्काल कार्यवाही की बात की गई थी लेकिन अभी तक इस समस्या को लेकर भी कड़ा कदम नहीं उठाया गया जिसको लेकर इस कार्य की पूर्ति के लिए जल्द ही करवाही का आश्वासन दिया गया है इस बीच तेंदुआ मंडल के अध्यक्ष आकाश चौहान द्वारा कार्यवाही जल्द से जल्द ना करने पर पुनः आगामी 15 दिन बाद ग्रामीण जनों के साथ मिलकर उग्र प्रदर्शन करने की बात कही है इस बीच भ्रष्ट कार्यकाल को लेकर श्री चौहान ने कहा कि हम गरीबों के साथ हो रहे भ्रष्टाचार किसी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे भले ही हमें आर या पार की लड़ाई लड़ना पड़े हम तत्पर तैयार हैं इस बीच मौजूद रहे शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोले तेंदुआ मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह चौहान शिवसेना विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा जिला महामंत्री आशीष मिश्रा शिवसेना जिला प्रवक्ता रावेंद्र शुक्ला हरिशंकर दुबे अरुण साकेत छोटे वर्मा मनोज पनिका पीयूष परिहार शुभम बघेल पुस्तान बैगा सहित काफी संख्या में नगर वासी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे ।
रिपोर्टर