भव्य सुन्दर कांड व भजन संध्या का हुआ आयोजन
- Hindi Samaachar
- Jan 04, 2020
- 141 views
राजेंद्र यादव की रिपोर्ट जिला राजगढ़
तलेन ।। तलेन नगर मे सतगुरु आश्रम पर विशाल संगीतमय सुंदर कांड का आयोजन किया गया जिसमें माँ जालपा सुंदर कांड समिति राजगढ़ सुंदर कांड समिति भोजपुरिया पचोर सुंदर कांड समिति निशाना व नगर की सभी समितियो ने भव्य संगीतमय सुंदर कांड की प्रस्तुतियां दी गयी श्रद्धालुओं ने मध्य रात्रि तक भजनों का आनंद लिया रात्रि 12 बजे भव्य आरती की गई व भंडारे का आयोजन किया गया इस मौके पर सभी सुंदर कांड समितियो का प्रशस्ति पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया इस नगर के गण मान्य नागरिक व धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित थे ।
रिपोर्टर