वनउपज का कर रहे थे अवैध परिवहन, जीरापुर पुलिस ने दबोचा, आठ लाख की लकड़ी जप्त
- Hindi Samaachar
- Jan 04, 2020
- 174 views
राजेंद्र यादव की रिपोर्ट जिला राजगढ़
जीरापुर, राजगढ़ ।। जिला राजगढ़ के जीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग वन उपज तस्करी करने के लिए खैर की लकड़ी का अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे जिन्हें जीरापुर की पुलिस टीम की मुस्तैदी से धर दबोचा गया आरोपी से भारी मात्रा में वन उपज खैर की लकड़ी जप्त की गई है।
थाना ज़ीरापुर को विश्वस्त मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग एक ट्रक में अवैध रूप से वन उपज का परिवहन कर रहे हैं सूचना पर थाना प्रभारी जीरापुर उमेश यादव द्वारा एक टीम को उचित निर्देश देकर मामले की तस्दीक करने हेतु रवाना किया गया, मुखबिर के सूचना के अनुरूप ही पुलिस टीम द्वारा एक संदिग्ध ट्रक RJ -20 -6B-5386 को पकड़ा, जिसे चेक करने पर उस ट्रक में क़रीबन 13 टन खेर की लकड़ी भरी मिलीं पाई गयीं, वाहन चालक से दस्तावेजों के बारे में पूछताछ करने पर उसके द्वारा वनोपज के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये, ट्रक चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुंदर कुमार पिता नन्नूराम हरिजन उम्र साल निवासी ग्राम गंगोडी तहसील फ़िरोज़पुर ज़िला नूं मेवात हरियाणा का रहने वाला बताया।
गौरतलब है यह खेर की लकड़ी मुख्य वन उत्पाद है जिससे कत्था बनाया जाता है। सम्भवतः ये खेर की लकड़ी चोरी करके तस्करी के रूप में ले जाई जा रही थी, जिसे ज़ीरापुर पुलिस द्वारा इस्तग़ासा क्र. 01/20 धारा 102 जा.फो. व 379 भादवि में जब्त किया। जब्त खेर की लकड़ी सहित ट्रक की कुल क़ीमत क़रीबन 8,50,000 है। चूंकि मामला वन विभाग से संबंधित था अतः अग्रिम कार्यवाही हेतु 13 टन खेर की लकड़ी सहित ट्रक और चालक को वन विभाग के रेंजर स्तर के अधिकारी को सूचित कर सुपुर्द कर दिया गया है। जहाँ वन विभाग द्वारा जाँच कर प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है, प्रारम्भिक जाँच में पाया गया की ट्रक द्वारा ज़ीरापुर से अवेध रूप से खेर की लकड़ी का परिवहन कर राजस्थान में बेचने के लिए ले ज़ाया जा रहा था।
रिपोर्टर