दो दो अपराधिक मामले दर्ज होने के बाबजूद भी बना जाली चरित्र प्रमाण पत्र
- Hindi Samaachar
- Jan 04, 2020
- 148 views
सीधी ।। सीधी में पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को लेकर कितना गंभीर रहते हैं उसकी एक वानगी उस वक्त देखने को मिली जब एक शिक्षक के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज होने के बाद भी पुलिस अधिकारियों द्वारा शिक्षक के खिलाफ किसी भी प्रकार का आपराधिक प्रकरण दर्ज ना होने का चरित्र प्रमाण पत्र जारी कर दिया,जिससे शिक्षक वर्षो से अपनी ड्यूटी पर तैनात है,वही अब मामला सामने आने पर पुलिस अधिकारी जाँच और दोषियों के खिलाफ कार्यवही की बात कह रहे है।
रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के खड्डी खुर्द में पदस्थ शिक्षक छविनाथ कारपेंटर के खिलाफ पुलिस चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन में अपराध क्रमांक 025/16 जो 13 मार्च वर्ष 2016 में धारा 354 आईपीसी के तहत आपराधिक मामला पंजीबद्ध है वही शिक्षक के खिलाफ दूसरा आपराधिक प्रकरण खड्डी चौकी थाना रामपुर नैकिन में अपराध क्रमांक 358/2012 को धारा 294,323,506,34 आईपीसी के तहत दो मुकदमे दर्ज होने को वावजूद भी 11 मार्च 2016 में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुलिस अधिकारियों द्वारा शिक्षक के खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई अपराधिक प्रकरण थाने में ना दर्ज होने का प्रमाण पत्र सत्यापित करते हुए शिक्षक को प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है, जिससे शिक्षक जिले से शासकीय स्कूल मदरसा टोल में गुरुजी के पद में पदस्थ्य है, अब संविदा शाला शिक्षक पद में संविलियन करने का प्रयास कर रहे हैं,शिकायत कर्ता ने बताया कि इस मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से लेकर जिला पंचायत सीईओ और पुलिस अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही शिक्षक के खिलाफ नहीं हो सकी है,वही पुलिस अधिकारियों पर फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप भी लगाया है।
जब शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट के दो अलग -अलग आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के वाबजूद भी पुलिस द्वारा शिक्षक को जारी किये गये चरित्र प्रमाण पत्र में आपराधिक प्रकरण दर्ज न होने की शिकायत जब पुलिस अधिकारियों तक पहुँची तब इस मामले को देख भौचक्का रह गए,आनन फानन में ASP अंजुलता पटले ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये पूरे मामले की जांच करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवही करने का भरोषा देने लगी।।.............परमानन्द द्विवेदी शिकायत कर्ता
बहरहाल पुलिस अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ना जाने और ऐसे कितने लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी,अपराधियो के अपराधों को छुपते हुये ऐसे कितने चरित्र प्रमाण पत्र जारी की जा चुका है,इसका खुलासा जांच होने के बाद ही सामने आएगा।।..........अंजुलता पटले ASP सीधी
रिपोर्टर