शिवसेना द्वारा मलेरिया विभाग के भ्रष्ट कार्य को लेकर जिला सीएमएचओ को घेरा सौंपा ज्ञापन

सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा मलेरिया विभाग के भ्रष्ट कार्यकाल को लेकर एवं मलेरिया विभाग के जिला अधिकारी हनुमान प्रसाद नामदेव द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को लेकर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमएचओ को घेरते हुए सौंपा ज्ञापन इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी दी कि मलेरिया विभाग की लापरवाही ओं की वजह से मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी दिनों दिन जिले में बढ़ती जा रही एवं जिले के मलेरिया अधिकारी हनुमान प्रसाद नामदेव द्वारा भ्रष्टाचार तरीके से कार्य किया जा रहा हाल ही में ग्राम कंजवाही एवं बमुरी में छिड़काव का प्रावधान किया गया था लेकिन मलेरिया विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का छिड़काव नहीं किया गया जिससे सैकड़ों लोग मलेरिया जैसी घातक बीमारी का शिकार हो गए जिसकी जांच किट द्वारा कराई गई तो पाया गया कि रक्त पत्ती निगेटिव पाई गई एवं हाल ही में वर्ष 2018 एवं 2019 में लगे वितरण एमटीएस के द्वारा यह कार्य कराने का बजट आया लेकिन शासन को फर्जी वितरण पूर्ण दिखाकर बजट आहरण कर लिया गया एवं जिला अधिकारी हनुमान प्रसाद नामदेव द्वारा जिले के विकास में आए बजट को फर्जी पूर्वक शासन को रसीद दिखाकर आहरण कर लिया जाता है साथो साथ बिना कलेक्टर रेट सूची के तानाशाही मनचाही पूर्वक रेट सूची बना के शासन को भेज दी जाती है साथो साथ गरीब परिवारों के हित में आए मच्छरदानी भी चोरी-छिपे निजी परिवार दोस्तों में जिला अधिकारी द्वारा बांट दी जाती है इस बीच श्री पांडे ने जानकारी दी कि इस समस्या की सूचना महीने भर पूर्व जिला कलेक्टर महोदय को दी गई थी लेकिन अभी तक जिला कलेक्टर महोदय निद्रा में होने की वजह से किसी भी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं जिसको लेकर शिवसेना द्वारा 15 दिवस के अंदर कार्य न करने पर घेरने की चेतावनी दी गई थी लेकिन एक बार पुनः जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमएचओ को जानकारी दी गई है अगर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो आगामी समय में शिवसेना द्वारा मलेरिया विभाग  का घेराव किया जावेगा एवं विभाग के भ्रष्ट कार्य को लेकर मलेरिया विभाग में शिवसेना जिला इकाई द्वारा तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया जावेगा और इसका पूर्ण जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा इस बीच मौजूद रहे बीच मौजूद रहे शिवसेना जिलाध्यक्ष पांडेय जिला शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोले शिव सेना उपाध्यक्ष संत कुमार केवट शिवसेना विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा विधानसभा उपाध्यक्ष दद्दी यादव ग्राम पंचायत पनवार अध्यक्ष भूपेंद्र शुक्ला राजेश्वरी वर्मा पुष्पराज वर्मा नरेश वर्मा श्रीपाल जयसवाल विनोद जयसवाल रवी जयसवाल सोनू जयसवाल बनारसी वर्मा मिंटू सिंह चौहान सहित कई शिवसैनिक रहे मौजूद


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट