कड़कड़ाती ठंड में जमुई एसडीओ के द्वारा गरीब परिवारों के बीच किया गया कम्बल का वितरण


जमुई ।। जिले में हाड़ को कपा देने वाली ठंड ने तीन सप्ताह से दस्तक दिए हुए हैं जिससे जिलेबासी है बेहाल । वही जमुई एसडीओ लखेन्दर पासवान झाझा पहुँचकर गरीब परिवारों के बीच दर्जनों कम्बल का किया वितरण । एसडीओ लखेन्दर पासवान ओर झाझा बीडीओ धर्मवीर प्रभाकर और सीओ अमीत कुमार झाझा के हेलाजोत मुहल्ले में पासवान टोला पहुँचकर जरूरतमंद परिवार बालों के बीच कम्बल का किये वितरण। कम्बल वितरण के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस कड़कड़ाती सर्दी में संयमित से रहे । जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाए ,और सामूहिक रूप के आग जलाकर अलाव की व्यवस्था आप लोग रखे , ताकि कम से कम सेहत पर ठंड का असर हो । उन्होंने कहा कि आप सबो के बीच आकर दुख सुख में शामिल होना हमारा सौभाग्य है  । ऐसे समय मे मुझसे कुछ  सहयोग कर आपके साथ बिताना काफी सुकून मिलता है । मौके पर कराहरा के मुखिया अरूण यादव, लोजपा नेता उदय पासवान, साथ में दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट