कामदेव राम को ठंड लगने से हुआi मौत मदद के लिए आगे आया समाजसेवी उपेंद्र शर्मा




चकाई से टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट। अखिल भारतीय समाचार

चकाई प्रखंड के अंतर्गत 

पेटरपहरी पंचायत के गणेशपुर निवासी कामदेव राम का निधन ठंड लगने के कारण हो गया था जिनका उम्र 40 वर्ष लगभग बताया जा रहा है। कामदेव राम का निधन होने के बाद उनके परिजनों में मातम छाया हुआ है और उनके परिजनों को ढांढस बंधने के लिए पहुंचे राजद के कार्यकर्ता एवं युवा नेता समाजसेवी उपेंद्र शर्मा ललन पासवान संजीत राम नरेश राम पिंटू रजक जमुना गणेश सुरेश आदि लोग मिलकर परिजन के घर जाकर  सुबह आते हुए यह कहा कि आपके सुख दुख मे हमलोगों साथ हम लोग कदम से कदम मिलायेगे। और बताया जाता है कि अभी तक कामदेव राम का निधन होने के बाद सरकारी लाभ नहीं मिल पाया , मौके पर उपेंद्र शर्मा ने कहा कि सरकारी लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे।  सभी मिलकर मृत आत्मा के लिए नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट