![](https://hindisamaachar.com//images/featured_image//dcacd5c4bc3c2066a376a235c08e8b77dd4bb1c1.jpg)
आजादी से आजतक भी गाँव के हालत जस के तस
- Hindi Samaachar
- Jan 07, 2020
- 99 views
राजेंद्र यादव की रिपोर्ट
हलिया हेड़ी, जिला राजगढ़ ।। मामला ग्राम पचायत सेहतखेड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव हलियहेड़ी का है।
जहां पर आज भी ग्रामीण मूलभूत सुविधा से वंचित है।जहाँ विभिन्न प्रकार की समस्या ग्राम स्वयंग्रामीणजनों का पंचायत सेहतखेड़ी के लिए जाने का रास्ता नहीं है है जो है वह अत्यंत भयावह स्थिति में है।
महात्मा गांधी का आदर्श ग्राम का सपना आज भी अधूरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देते हैं स्वच्छता पर ध्यान लेकिन गांव में नहीं चलाया जा रहा स्वस्छ्ता अभियान आए दिन लोग हो रहे बीमार
है। दिनेश राजपूत बताते है कि
सरपंच सचिव लगातार मनमानी करते है।रोड निर्माण अधूरापडा है।जिससे की हमे फाफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
नालीया निर्माण का पैसा निकाल लिया गया है ऐसा ग्रामीणजनों का कहना है ।बुजुर्गो बताते हैं कि गड्ढे तो खुदा दिए गए है।लेकिन सावधानी का ध्यान नहीं रखा गया है इन गड्ढों में आए दिन जानवर गिरते रहते है।जिसके कारणः कई जनवरो को चोट आई है।उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व में स्वयं ही गिरे थे जिसके कारण मुझे शारीरिक क्षति पहुंची थी।
आंगनवाड़ी आज भी अधूरी पड़ी है।शिक्षा के मंदिर स्कूल में आज भी शिक्षक की कमी है।
पानी के हैडपम्प बन्द है।नया सवेरा योजना में मृतकजनों को अंत्येष्टि इत्यादि कार्य के लिए पैसा दिया जाता है ।लाभः नही मिल रहा है वही समस्त ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हमारे व अन्य ग्रामीणों से कम मत होने के कारण आज हमें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।
अब देखने लायक हुआ कि प्रशासन इस ओर कब ध्यान देगा ।
रिपोर्टर