एमडीएम प्रभारी को समारोह पुर्वक दी गयी विदाई नव पदस्थ का हुआ स्वागत

राकेश कु०यादव की रिपोर्ट

बछवाडा़ (बेगूसराय) ।। बछवाडा़ बीआरसी के एमडीएम प्रभारी मो०दाऊद अंसारी का तबादला जिला मध्याह्न भोजन कार्यालय बेगूसराय हो जाने को लेकर मंगलवार को विद्यालय  प्रधानों , सहायक शिक्षकों एवं अन्य विभागीय कर्मीयों नें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बेगमसराय अनुसुचित में समारोह पुर्वक विदाई दी।विद्यालय प्रधान संध्या कुमारी के द्वारा अंगवस्त्र प्रदान किया गया, वहीं सहायक शिक्षकों नें बुके एवं अन्य उपहार भेंट सम्मान पुर्वक विदाई दी। इस क्रम विद्यालय प्रधान के कहा कि स्थानांतरित एमडीएम प्रभारी श्री दाऊद बड़े हीं सौम्य स्वभाव के लोग होने के कारण इनका सेवाकाल यादगार रहेगा । समुचे बीआरसी का एमडीएम प्रभारी रहने के बावज़ूद किसी भी विद्यालय प्रधान को शिकायत का मौका नहीं दिया । इस अवसर पर नव पदस्थापित एमडीएम प्रभारी राजाराम कुमार का जोर-शोर से स्वागत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र रजक ने किया । जबकि मंच संचालन संजीत कुमार मुन्ना ने किया । मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला देवी , शिक्षक अरविन्द कुमार ,मो०कुतुबुद्दीन अंसारी ,रामसेवक दास ,सुशील कुमार सिंह ,मो०युसूफ सरवर ,शैल कुमारी ,विशेश्वर पासवान ,सीआरसीसी  मनोरंजन कुमार राय ,विपिन कुमार ,प्रियंका कुमारी ,सौरभ कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किया 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट