डकैती की योजना बनाते चार पुलिस की गिरफ्त में, बडी घटना की फिराक में थे आरोपी, पुलिस की मुस्‍तैदी ने दिलाई सफलता

राजेंद्र यादव की रिपोर्ट 

 नरसिंहगढ ।। थाना नरसिंहगढ प्रभारी श्री कैलाश भारद्वाज को कुछ लोगों द्वारा अग्रवाल पेट्रोल पंप पर डकेती डालने की योजना बनाने की पुख्‍ता मुखबिर सूचना प्राप्‍त हुई मुखबिर की सूचना पर तत्‍काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी नरसिंहगढ द्वारा त्‍वरित तीन पुलिस पार्टियां तैयार की गई और मौके के लिये रवाना हुए, मुखबिर के बताए स्‍थान पर पहुंचकर देखा तो गणेश चौक मंदिर के पास कंतोडा रोड पर पहुंचे देखा तो गणेश चौक मंदिर के पास कंतोडा रोड पर एक मारुति ओमनी वैन गाडी खडी दिखाई दी, जिसमें गाडी की अंदर की लाईट के उजाले में देखा तो उसमें कुछ व्यक्ति बैठे थे स्वयं की उपस्थिति को छिपाते हुये साथ लेकर गये वाहनो को कुछ दूरी पर रखकर पैदल पैदल तीनो पार्टिया गाडी के पास पहुंचे पुलिस टीम द्वारा झाडियो की ओट से ओमनी बैन में बैठे व्यक्तियो की बातचीत सुनी तो वे लोग अग्रवाल पेट्रोल पंप पर डकेती डालने की योजना बना रहे थे कह रहे थे कि रात्रि 1 बजे जब सब लोग सो जायेगे तब अग्रवाल पेट्रोल पंप पर जाकर डकैती डालेगे जिसमें से कुछ लोग सडक पर नजर रखना व बाकी लोग डकेती डालेंगे यदि कोई व्यक्ति विरोध करेगा तो कट्टे से फायर कर देना उसके बाद ओमनी गाडी में बैठकर राजस्थान तरफ भाग चलेंगे, मुखबिर सूचना सही होने पर हमराह स्टाफ व तीनो पार्टी व्दारा आपस में मोबाइल की लाईट से संकेत देकर एक साथ ओमनी गाडी को चारो तरफ से घेरते समय गाडी में से दो लोग निकलकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये, मौके पर आरोपी बंटी उर्फ लियाकत अली पिता अहमद अली उम्र 45 वर्ष निवासी पिडावा थाना पिडावा जिला झालावाड, शेख अखलाख पिता शेख अश्फाक उम्र 35 वर्ष निवासी पिडावा थाना पिडावा जिला झालावाड, शाहरुख पिता कयूम खान उम्र 23 वर्ष निवासी सरोतिया मोहल्ला बकानी जिला झालाबाड एवं शकील पिता बाबू भाई मंसूरी उम्र 28 वर्ष निवासी मुगलपुरा ,पिडावा थाना पिडावा जिला झालावाड को गिरफतार किया गया जिनके कब्‍जे से दो  देशी कट्टे 315 वोर व 04 जिंदा राउण्ड कीमती 10000 रुपये, एक लोहे की तलवार कीमती 500 रुपये व एक लोहे की राड कीमती 150 रुपये सहित एक ओमनी वैन को विधितव जप्‍त किया गया है।  फरार आरोपियों में सोनू पिता सिददीक उम्र 25 साल एवं गुड्डू पिता नसबा खॉ उम्र 35 साल के दोनों ही ग्राम पिडावा, जिला झालावाड राजस्‍थान के होना पता चला है जिनके विरूद्ध पुलिस अधीक्षक राजगढ द्वारा प्रत्‍येक पर 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।

  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट