बरम्बाबा पंचायत स्थित बनिया टोला पूर्व मुख्य मार्ग में शिवपाल साहू द्वारा तानाशाही पूर्वक अवैधानिक कब्जा

सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

सीधी ।। जमोडी़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बरम बाबा  बनिया टोला पूर्व मुख्य मार्ग में शिवपाल साहू द्वारा तानाशाही पूर्वक  शासकीय भूमि मे   मकान बनवा  दिया गया एवं मुख्य मार्ग पर जुताई एवं बुवाई कर रबी एवं खरीब की फसल उगाई जा रही है जिससे वहा के लोगो को रोड की जगह पतली गली से चलना पड़ता है दो पहिया वाहन आने जाने मे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है  एवं आए दिन ऐसी स्थित मैं ग्राम वासियों को जीना मुश्किल हो गया है एवं उस रास्ते से लगभग 200 घरों की आबादी   साथो साथ 10 गाँवो का निरन्तर आने जाने का एक लौता  मार्ग है  जो निश्चित रूप से बाध्य हो चुका है एवं आना जाना संकटकालीन हो गया है ग्रामवासियो द्वारा भवन बनाने के पूर्व मे समझाइस करने की कोशिश की गई पर वहा के लोगो को भगा दिया गया और उनकी बात मानने से इन्कार कर जबरन अतिक्रमण कर लिया गया और शिवपाल साहू द्वारा एवं उनकी पत्नी द्वारा गाली गालौज कर आवाज उठाने वाले लोगो को मारने की भी धमकिया दी जिससे लोगो मे काफी डर बना हुआ है और काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है जिससे वहा के लोगो द्वारा सरपंच से भी समझाइस की गुजारिश की गई तो सरपंच द्वारा किसी भी प्रकार का समझौता नही किया गया और फिर वहा के लोगो द्वारा जिला प्रशासन से भी गुहार लगाई  लेकिन जिला प्रशासन आधिकारियो द्वारा भी सरपंच की तरह ग्रामवासियो पर किसी भी प्रकार की दया दृष्टि नही दिखाई गई। इसके बावजूद भी  दोबारा जिला प्रशासन को इस समस्या की शिकायत को लेकर गांव के ही युवा विनोद जयसवाल अशीष जयसवाल रवी जयसवाल सहित दर्जनों युवाओं ने एसडीएम एवं तहसीलदार को आवेदन पत्र में एवं मौखिक में भी शिकायत की गई थी लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट