झाझा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में लगी लंबी कतार

जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ मिथुन कुमार की रिपोर्ट

 (जमुई ) झाझा ।। क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लगातार दो दिनो से बंद रहने के कारण ग्राहक हो रहे थे परेशान एक ग्राहक को पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि बैंक लगातार दो दिन से बंद थी और मैं सुबह से लाइन लगा कर करीब 2:00 बज गया अभी तक लाइन में ही खड़ा हूं अपना पासबुक अप टू डेट कराने के लिए आया हूं जिसमें महिला काफी परेशान थी महिला नितु देवी जो कि तुम्बापहाड़ की थी उनसे पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का लगातार कुछ दिनों से लिंक फेल रहने के कारण आजा अभी तक लम्बी कतार लगी हुई है मैं अपना पैसा निकासी करने आई हूँ परंतु अभी तक पैसा निकासी नहीं हो पाया भीड़ के कारण ऐसी परेशानी सभी ग्राहकों के साथ देखने को मिला।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट