बुढ़ई के डेलीपाथर से पांच साइबर आरोपी गिरफ्तार28 मोबाइल फोन, 15 बैंक पासबुक, 6 एटीएम कार्ड व नकद 25 हजार रुपए जब्त

देवघर से संवाददाता पप्पू कुमार यादव की रिपोर्ट


देवघर ।। जिले में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध के ग्राफ को कम करने व साइबर आरोपियों पर अंकुश लगाने के लिए साइबर पुलिस द्वारा साइबर आरोपियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। आए दिन पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से छापेमारी कर साइबर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को भी साइबर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में साइबर पुलिस द्वारा बुढ़ई व मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने साइबर अपराध में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बुढ़ई थाना क्षेत्र के डेलीपाथर गांव निवासी  लोचन मंडल, अशोक मंडल, राहुल कुमार मंडल, पिंटू मंडल और अविनाश मंडल शामिल है। जबकि पुलिस की भनक लगते ही पांच आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। फरार हुए आरोपियों में गिरिडीह जिले के चिकसरिया निवासी शंकर मंडल, बुढ़ई थाना क्षेत्र के डेलीपाथर निवासी दिनेश मंडल, राजेश मंडल, मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के दुधानी गांव निवासी राजा अंसारी व खिजुरियाटांड़ निवासी आनंद मंडल शामिल है। गिरफ्तारी के संदर्भ में साइबर डीएसपी नेहा बाला ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बुढ़ई व मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के कुछ गांव के कुछ युवक भोले-भाले लोगों को फोन कर उन्हें झांसा देकर ठगी का शिकार बनाने का काम कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस द्वारा छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपी कुख्यात साइबर अपराधी हैं व पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश कर रही थी। आरोपियों के पास से जब्त किए गए मोबाईल फोन में पुलिस को कई एटीएम कार्ड्स की इनफार्मेशन व सीरीज नंबर पर कॉल करने के साक्ष्य भी प्राप्त हुए हैं। उपरोक्त आरोपी लोगों से यूपीआई के माध्यम से ठगी की घटना को अंजाम देने का काम करते थे।

क्या-क्या हुआ बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के घर से 28 मोबाइल फोन, अलग-अलग बैंकों के 15 बैंक पासबुक, 6 एटीएम कार्ड व नकद 25 हजार रुपए जब्त किया है।


छापेमारी टीम में कौन-कौन थे शामिल

साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में की गई छापेमारी टीम में डीएसपी नेहा बाला के अलावा प्रशिक्षु एसआई शैलेश पाण्डेय, प्रेम प्रदीप कुमार, कपिलदेव यादव, आरक्षी सपन मंडल, तीरथ कुमार सिंह, प्रदीप मंडल, वरुण कुमार दर्वे, विजय मंडल, हवालदार मंगल टुडू, सुरेश मरांडी, बॉडीगार्ड दीपेश सिंह व विक्रम सिंह शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट