छापीहेड़ा नगर की शिवाजी शाखा का वार्षिक उत्सव संपन्न

राजेंद्र यादव की रिपोर्ट जिला राजगढ़

छापीहेड़ा ।। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर आंगन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिवाजी शाखा के बाल स्वयंसेवक का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ  घनश्याम जी पंवार ने की एवं कार्यक्रम में पुरुषोत्तम जी नागर छापीहेड़ा खंड कार्यवाह का उद्बोधन हुआ इसमें उन्होंने वार्षिक उत्सव में शामिल सभी बाल स्वयंसेवकों को कहा संघ की शाखा मैं जाने से व्यक्ति के अंदर देश भक्ति एवं राष्ट्रप्रेम जागृत होता है संघ की स्थापना के समय से ही बाल स्वयंसेवकों के द्वारा संघ की शाखा चलाई गई जो आज वट वृक्ष की भांति फेल कर विश्व के 40 देशों में संघ कार्य चल रहा है इस प्रकार के वार्षिक उत्सव से समाज मे चेतना व्यक्ति के निर्माण एवं यक्ति विकास का एक अच्छा प्रस्तुतिकरण होता है जो एक अनुशासन को समाज जन के सामने प्रस्तुत करता हैएवं उन्होंने कहा बिना संघ में आए आप संघ को नहीं समझ सकते  कार्यक्रम में जिला बौद्धिक प्रमुख रामचंद्र जी सह नगर कार्यवाह मोहित जी गुप्ता एवं नगर के प्रबुद्ध जन एवं पत्रकार कार्ड उपस्थित रहे , बाल स्वयंसेवकों के द्वारा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को लेकर अत्यंत उत्साह था एवं पिछले कई दिनों से बाल स्वयंसेवक संघ शिवाजी शाखा के स्वयं सेवक पुराने शादी विवाह के कार्ड में से उपयोगी कार्ड का प्रयोग करते हुए पूरे नगर में नगर के वरिष्ठ जनों एवं प्रबुद्ध जनों को घर-घर जाकर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र दिया जो कि उन्होंने खुद अपने हाथों से ही बनाए थे जोकि वाकई में अनुपयोगी कार्ड में से काट छांट करके दूसरा बना दिया था वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बाल समाज सेवकों में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जो उन्होंने पूरे वर्ष नियमित शाखा जाकर सीखा था, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में व्यक्ति के चरित्र का निर्माण होता है एवं वह आगे चलकर अपना जीवन धन्य बनाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट