पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, नियमों को ताक में रखकर 76 बैलों का किया जा रहा था परिवहन, 11 वाहन जप्त

राजेंद्र यादव की रिपोर्ट जिला राजगढ़

लीमाचौहान, राजगढ़ ।। लीमा चौहान में ऐसी ही एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है जहां कुछ लोगों द्वारा करीब 11 वाहनों  मैं अवैध रूप से ठूंस ठूंस कर क्रूरता पूर्वक भरकर लगभग 76 गोवंश का परिवहन किया जा रहा था, थाना लीमा चौहान की पुलिस टीम द्वारा  उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 

थाना लीमा चौहान प्रभारी श्री मुजाल्दे को दिनांक 08/01/2020 को मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ लोग एक के पीछे एक सारंगपुर की तरफ से बैलों को क्षमता से अधिक मात्रा में भरकर ले जा रहे हैं, सूचना पर थाना प्रभारी लीमा चौहान एक टीम गठित कर भ्याना रोड पर पहुंचे, मौके पर पहुंचकर देखा तो बयाना रोड पर ट्रक एवं पिकअप वाहन लगातार एक के पीछे एक सारंगपुर की तरफ क्षमता से अधिक भरे तथा वाहनों में अवैध रूप से ठूंस ठूंस कर क्रूरता पूर्वक भरकर गोवंश वध के लिए ले जाते दिखाई दिए। ट्रकों के आसपास कुछ लोग खड़े थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे हमराह बल की मदद से 3 लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा गया तस्दीक करने पर माजरा समझ आ गया। 

पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध  गोवंश वध अधिनियम वर्ष 2004 की धारा 4,6,9 व पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 (घ) एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 केके तहत कार्रवाई की गई है एवं आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 08/2020 कायम कर विवेचना में लिया गया है।

आरोपी प्रेम नारायण पिता बापू जी मालवीय उम्र 35 साल निवासी पीपल खेड़ा थाना मोहन बड़ोदिया शाजापुर, राजेश पिता धन्ना जी सौराष्ट्री उम्र 45 साल निवासी भीलवाड़ा थाना सुनेरा जिला शाजापुर एवं रोशन शाह पिता मुगल शाह उम्र 40 साल निवासी पनवाड़ी थाना सुनेरा जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से करीब ₹46 लाख 96 हजार रुपये के कुल 11 वाहन तथा 76 बेलो को विधिवत जप्त किया गया है, बालों को जप्त करने उपरांत थाना प्रभारी लीमा चौहान द्वारा उचित खुराक की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट