मधुबनी गन्ना क्रय केन्द्र खोलने हेतु जिला पदाधिकारी ने किया अनुरोध

मधुबनी ।। श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा पत्र के माध्यम से जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी से जयनगर प्रखंड में रीगा चीनी मिल का क्रय केन्द्र खोलने हेतु अपने स्तर से महाप्रबंधक, रीगा चीनी सुगर कंपनी लि0 को निदेश देने हेतु अनुरोध किया गया है।

 पत्र में बताया गया है कि ईखायुक्त, बिहार के द्वारा पत्र के माध्यम से महाप्रबंधक, मेसर्स रीगा सुगर कंपनी लि0, रीगा सीतामढ़ी को निदेश दिया गया है। जिसके आलोक में महाप्रबंधक, मेसर्स रीगा सुगर कंपनी लि0 रीगा सीतामढ़ी को जयनगर प्रखंड में ईख कास्तकारों की सुविधा को देखते हुए एक पथ क्रय केन्द्र अविलंब स्थापित कर ईख का क्रय करने हेतु अपने स्तर से निदेश देने के लिए अनुरोध किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट