नुक्कड़ सभा के माध्यम से NRC एवं CAA के समर्थन में पर्चा वितरण कार्यक्रम का आयोजन


जमुई (सिकन्दरा) ।।  ब्रहस्पतिवार को भाजपा सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र के गरही मंडल ,शक्ति केंद्र विशनपुर, अरुनमॉवाक के मैनीजोर, नैयाडीह, दलित, टोला उटापत्थर, रंगैनिया,एकतरवा,आदिवासि गावॅ मे  अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री सोनेलाल पासवान के नेतृत्व में n r c / c a a  का समर्थन  नुक्कड़ सभा के माध्यम से पर्चा वितरण करते हुए टोली में साथ साथ मंडल अध्यक्ष शम्भू यादव,महामंत्री रामनरेश सिंह, जयनारायण साह लगभग दस गांव जाकर जागरूक किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट